10th Class Hindi Robot Notes | दसवीं कक्षा हिंदी रोबोट नोट्स

10th Class Hindi Robot Notes

10th Class Hindi Robot Notes Question Answer Summery Guide Mcq Extract Mcq Pdf Download Kannada Medium Karnataka State Syllabus 2025 दसवीं कक्षा हिंदी रोबोट नोट्स प्रश्न उत्तर Kseeb Solutions For Class 10 Hindi Chapter 12 Robot Notes 10th hindi robot notes pdf robot hindi notes 10th standard SSLC Hindi Chapter 12 Notes robot 10th hindi lesson question answer class 10 hindi solutions kseeb ರೋಬೋಟ್ ಹಿಂದಿ ನೋಟ್ಸ್ ಪ್ರಶ್ನೋತ್ತರ ರೋಬೋಟ್ ಪಾಠದ ಪ್ರಶ್ನೋತ್ತರ

10th Class Hindi Robot Notes

दसवीं कक्षा हिंदी रोबोट नोट्स प्रश्न उत्तर

1.वर्षों से सक्सेना के परिवार में कौन काम कर रहा था ?

उत्तर: वर्षों से सक्सेना के परिवार में साधोराम काम कर रहा था।

2. धीरज सक्सेना किस कार्यालय में जा पहुँचे ?

उत्तर: धीरज सक्सेना ‘रोबोटोनिक्स कारपोरेशन’ के कार्यालय में जा पहुँचे ।

3. एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर से क्या साफ कर रहा था ?

उत्तर: एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर से दफ्तर के फर्श को साफ कर रहा था।

4. रोबोनिल की मुलाकात किससे हुई ?

उत्तर: रोबोनिल की मुलाकात धीरज सक्सेना से हुई।

5. शर्मा परिवार के कुत्ते का नाम लिखिए ।

उत्तर: शर्मा परिवार के कुत्ते का नाम झबरू है ।

6. रोबोनिल और रोबोदीप किससे मिलने गए?

उत्तर: रोबोनिल और रोबोदीप ‘रोबोटोनिक्स कार्पो रेशन’ के कंपनी के मालिक रोबोजीत से भेंट की ।

7. वैज्ञानिक लेखक का नाम क्या है?

उत्तर: वैज्ञानिक लेखक का नाम आइज़क आसिमोव है।

1.साधोराम को क्या हुआ था ?

उत्तर: एक दिन साधोराम बस से गिर गया। उसे बड़ी चोट आयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2. धीरज सक्सेना को बुद्धिमान रोबोट की ज़रूरत क्यों थी ?

उत्तर: धीरज सक्सेना के नाती-पोतों का होमवर्क करने के लिए एक बुद्धिमान की ज़रूरत थी। इतना ही नहीं उसका कामकाज संभालने के लिए वर्ड-प्रोसेसर पर काम करनेवाले की भी ज़रूरत थी। इसलिए धीरज सक्सेना को एक बुद्धिमान रोबोट की ज़रूरत थी।

3.रोबोदीप ने रोबोनिल से क्या कहा ?

उत्तर: रोबोदीप और रोबोनिल दोनों अड़ोसी-पड़ोसियों के घरों में काम करनेवाले रोबोट थे। एक दिन रोबोटीप ने रोबोनिल से यों कहा “तुम्हारे आने से पहले सक्सेना-परिवार में साधोराम नाम क एक नौकर काम करता था। वह बस दुर्घटना में घायल होकर अब अस्पताल मैं है। सक्सेना साहब उसकी जगह पर तुम्हें हमेशा के लिए अपने घर पर रखनेवाले हैं।”

4. रोबोनिल ने रोबोजीत को क्या समझाने की कोशिश की ?

उत्तर: रोबोनिल ने मालिक रोबोजिक को यह समझाने की कोशिश की कि साधोराम का पेट मारकर मुझे जीना नहीं चाहिए। वैज्ञानिक आइज़क आसिमोव ने यह पहले ही शर्त रखी थी कि रोबोट को ‘किसी का पेट मारने का हक नहीं है।’

5. कहानी को टाइप करते समय रोबोनिल को क्या हुआ ?

उत्तर: कहानी टाइप करते समय रोबोनिल की धात्विक और तारों भरे परिपंथवाली खोपड़ी में यकायक मानो नीली रोशनी हो गई ।

1.धीरज सक्सेना ने घरेलू कामकाज के लिए रोबोट रखने का निर्णय क्यों लिया ?

उत्तर: धीरज सक्सेना के घर में काम करनेवाला साधोराम घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो गया था। सक्सेना साहब ने घर का काम-काज करने के लिए, नाती पोतों को पढ़ाने के लिए तथा अपना काम करने के लिए एक रोबोट रखने का निर्णय लिया।

2. रोबोनिल और रोबोदीप की मुलाकात का वर्णन कीजिए।

उत्तर: रोबोनिल धीरज सक्सेना के घर में और रोबोदीप शर्मा के घर में काम करते थे। दोनों शाम के वक्त अपने-अपने मालिकों के कुत्तों को घुमाने के लिए निकलते थे। उसी समय दोनों अपने-अपने कामों और मालिकों के स्वभाव के बारे में बातें करते रहते थे।

3. विज्ञान कथा का सार लिखिए ।

उत्तर: धीरज सक्सेना ने एक वैज्ञानिक कथा लिखकर टाइप करने के लिए रोबोनिल को दी थी। उस कथा का सार इस तरह है एक घर में नौकर के बीमार होने पर उसे निकाल कर उसकी जगह पर एक रोबोट की नियुक्ति की जाती है। रोबोट को यह अमानवीय लगा। उसने ‘रोबोटिक संघ’ की ओर से इस अमानवीयता के खिलाफ हड़ताल की घोषणा की। घर के मालिक फिर उस बीमार नौकर को काम पर रख लेता है।

4. रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल क्यों मच गई ?

उत्तर: रोबोदीप और रोबोनिल ने रोबोट कार्यालय में पहुँचकर रोबोटों की हड़ताल की बात सुनाई । अध्यक्ष ने सभी रोबोट कंपनियों के मालिकों को इसकी सूचना देकर आपातकालीन बैठक बुलाई । इसलिए रोबोटिक कंपनियों के मालिकों के बीच हलचल मच गई ।

  1. वर्ष 2030………. नवंबर का महीना था। (के)
  2. आप साधारण रोबोट ………… भी काम चला सकते हैं । (से)
  3. रोबोनिल………… घर में आ जाने से सभी ने राहत की साँस ली। (का)
  4. रोबोटों की हड़ताल …………..घोषणा हुई ।(की)
  5. संघ को यह बात मानने……….. कोई आपत्ति नहीं थी। (में)
1.यह सुनकर काउंटर पर
2) मगर, रोबोदीप, यह तो
3) शाम को रोबोनिल
4) दोनों के बीच युद्ध
5) सक्सेना परिवार रोबोनिल को
1) गुप्त मंत्रणा हुई ।
2) पाकर फूल नहीं समा रहा था।
3) बैठा रोबोट बोला
4) रोबोटिक नियम के विरुद्ध है
5) और रोबोदीप मिले।

उत्तर 1-3, 2-4, 3-5, 4-1, 5-2

1. शेरू को टहलाना : रोबोनिल :: झबरू को घुमाना : रोबोदीप

2. मुखिया : धीरज सक्सेना :: सेवक : साधोराम

3. टस से मस न होना : अटल रहना :: फूलेन समाना : खुश होना

1.शरीर के अंगों को लेकर ।

उदा : अँगूठा दिखाना : साफ इनकार करना

उत्तर: सेठ ने मुझे रू 10,000 रिश्वत देने का लालच दिखाया। तो मैंने उसे अंगूठा दिखाया।

2. अंकों को लेकर :

नौ दो ग्यारह होना : इधर-उधर भाग जाना

उत्तर: पुलिस को देखते ही चोर नौ-दो ग्यारह हैं गया।

1. आँखें खुलना : ज्ञानोदय होना, अक् आना।

उत्तर: अध्यापक का भाषण सुनने के बाद मेरी आँ खुल गईं ।

2.ईद का चाँद होना : कभी-कभार दिखाई देना ।

उत्तर: क्यों रमेश, आजकल तो तुम ईद के चाँद हो गये हो ।

3. कान खड़े होना : श्रद्धा से सुनना ।

उत्तर: प्रधानमंत्री का ओजस्वी भाषण सुनकर मेरे कान खड़े हो गये।

4. बात का धनी : ईमानदार

उत्तर: महारथी कर्ण बात का धनी था ।

1) राहत की साँस लेना
2)पेट पर लात मारना
3) टस से मस न होना
4) फूला नहीं समाना
5) आँच आना
6) अँगूठा दिखाना
7) हलचल मचाना
8) हाथों के तोते उड़ना
1) विचलित न होना।
2)चैन की साँस लेना / तसल्ली करना ।
3)आश्चर्यचकित होना
4)नौकरी या सहूलियत छीनना
5)वक्त आने पर इनकार करना
6) हानि पहुँचाना
7) बहुत खुश होना
8) शोर मचाना

उत्तर: 1-2, 2-4, 3-1, 4-7, 5-6, 6-3,7-8, 8-5

(साँस रोके हुए, नौ दो ग्यारह हो जाना, गुस्सा हवा हो जाना, चिंगारियाँ सुलगना, दाँतों तले उँगली दबाना, भूचाल आ जाना)

1.मास्टर साहब की आँखों में चिंगारियाँ सुलग रही थीं।

2. मालिक को देखकर ड्राइवर का गुस्सा हवा हो गया।

3. अपने सामने शेर को देखकर मैं काफी देर तक साँस रोके हुए खड़ा रहा ।

4. अध्यापिका की अनुपस्थिति में बच्चों ने कक्षा में इतना शोर मचा रखा था, ऐसा लग रहा था, मानो कक्षा में भूचाल आ गया हो।

5. एक व्यक्ति को अपने मुँह से ट्रक खींचते देख हम दाँतों तले उंगली दबाकर रह गए।

6. बिल्ली को सामने से आता देख चूहा नौ दो ग्यारह हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *