10th Hindi Annual Examination Question Paper, SSLC Hindi Annual Examination Model Question Paper With Answer -2024 Pdf, Free Pdf Download, Hindi 2024 Model Question Paper With Answer,10th Class Hindi Question Paper sslc hindi question paper with answer sslc hindi important questions and answers pdf sslc hindi important questions and answers pdf kannada medium karnataka state syllabus

निम्नलिखित प्रश्नों के लिए चार-चार विकल्प सुझाए गए हैं, इनमें से सर्वाधिक उचित विकल्प चुनकर उसके संकेताक्षर सहित पूर्ण रूप से लिखिएः 8×1=8
1. ‘शीशा’ शब्द का अन्य वचन रूप है –
(A) श्रेष्ठ
(B) शीशे
(C) शीशी
(D) शीश ।
उत्तर. (B) शीशे
2. ‘कवयित्री’ शब्द का अन्य लिंग रूप है
(A) कवि
(B) लेखिका
(C) काव्य
(D) कविता ।
उत्तर. (A) कवि
3. ‘सज्जन’ शब्द का विलोम रूप है
(A) जन
(B) संत
(C) दुर्जन
(D) सुजान ।
उत्तर. (C) दुर्जन
4. जोग, अब्बी, गोकाक, शिवनसमुद्र आदि जलप्रपात मनमोहक है । वाक्य में प्रयुक्त विराम चिह्न है –
(A) विस्मयादिबोधक
(B) योजक
(C) प्रश्नार्थक
(D) अल्पविराम ।
उत्तर. (D) अल्पविराम
5. निम्नलिखित में से ‘गुणसंधि’ का उदाहरण है –
(A) अत्यधिक
(B) वार्षिकोत्सव
(C) वनौषध
(D) विद्यालय ।
उत्तर. (B) वार्षिकोत्सव
6. गाडी आने देर है ।
रिक्त स्थान में सही कारक चिह्न होगा –
(A) में
(C) से
(B) पर
(D) के।
उत्तर. (A) में
7. निम्नलिखित में से प्रथम ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ रूप है –
(A) देना
(B) दे
(C) दिलाना
(D) दिलवाना ।
उत्तर. (C) दिलाना
8. निम्नलिखित में से ‘द्विगु समास’ का उदाहरण है –
(A) सत्याग्रह
(B) राजा-रानी
(C) चंद्रमुखी
(D) पंचवटी।
उत्तर. (D) पंचवटी।
II. निम्नलिखित प्रथम दो शब्दों के सूचित संबंधों के अनुरूप तीसरे शब्द का संबंधित शब्द लिखिएः 4×1=4
9. चिट्टी भेजने के लिए :अधिक समय : : ई-मेल भेजने के लिए :…………………………….
उत्तर. कम समय
10. भोलापन: बालकृष्ण :: वात्सल्य :……………………….
उत्तर. यशोदा
11. बिस्तर के नीचे दबाया नई चप्पलें :: सिर के नीचे दबाया :…………………….
‘उत्तर. पहनने के कपड़े
12. नागपुर: संतरा :: कश्मीर:……………..
उत्तर. सेब
III. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक पूर्ण वाक्य में लिखिएः4×1=4
13. इंटरनेट क्रांति का असर किस पर पड़ा है ?
उत्तर: बड़े बूढों से लेकर छोटे बच्चों तक सब पर इंटरनेट क्राँति का असर पड़ा है।
14.परमाणु किसे देखकर काँपते हैं ?
उत्तर: परमाणु मानव के करों को देखकर कापते है
15. स्वागत समिति के मंत्री किसको डाँटने लगे ?
उत्तर: स्वागत समिति के मंत्री कार्यकर्ताओं को डाँटने लगे
16. कवि के अनुसार बहाने बनाने का कारण लिखिए ।
उत्तर: बहाने बनाने का प्रमुख कारण मानव का आलस्य है
IV. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक पूर्ण वाक्य में लिखिएः 8×2=16
17. ‘वीडियो कान्फरेंस’ के बारे में समझाइए ।
उत्तर ‘वीडियो कान्फेरेन्स’ में एक जगह बैठकर दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ 8-10 दूरदर्शन के परदे पर चर्चा करते हैं। एक ही कमरे में बैठकर कई देशों में रहनेवाले लोगों के साथ विचार विनिमय करते हैं ।
18. जलालुद्दीन ने कलाम जी को नई दुनिया का बोध कैसे कराया ?
उत्तर. जलालुद्दीन कलाम जी को हमेशा शिक्षित व्यक्तियों, वैज्ञानिक खोजों, समकालीन साहित्य और चिकित्सा विज्ञान की उपलब्धियों के बारे में बताते रहते थे। वही थे जिन्होंने कलाम जी को सीमित दायरे से बाहर निकालकर नई दुनिया का बोध कराया ।
19. कवि के अनुसार मनुष्य सुख कैसे पा सकता है?
उत्तर: जब मनुष्य समय का सदपयोग करता है, तब वह ज़रूर ही सुख पाता है। जब कोई व्यक्ति समय को बेकार गँवाता है, वह कभी भी सुख पा नहीं सकता।
20. दुकानदार ने लेखक से क्या कहा?
उत्तर: दूकानदार ने लेखक से कहा कि बाबूजी ! कश्मीर के सेब आए हुए हैं। इन्हें खाने पर आप को बड़ा आनंद मिलेगा। घर ले जाइए, सब लोग खुश हो जाएँगे ।
21. कवि भारत माँ से क्या प्रार्थना कर रहे हैं ?
उत्तर: उत्तर इन पंक्तियों को ‘मातृभूमि पद्य से लिया गया है। इस कविता के कवि श्री भगवती चरण वर्मा हैं। इन पंक्तियों में कवि ने बताया है कि मातृभूमि एक हाथ में न्याय का झंड़ा और दूसरे में ज्ञान का दीप लेकर सबको सही रास्ते पर चलने को प्रेरित कर रही है। वह अपनी गोद में पले बच्चों को परस्पर सहयोग से एकता के भाव से जीने की कला सिखा रही है। देश के सभी लोग एक साथ ‘जय हिन्द’ का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते हुए नगर और ग्राम तक पहुँचे। हे मातृभूमि ! तुम्हें सौ-सौ बार प्रणाम ।
22. किन्दु लालीम और किंचा लालीदाम जंगल की ओर क्यों चल पड़े?
उत्तर: लालिम और किंचा लालीदाम मकान बनाना चाहते थे । परन्तु वे मकान बनाने का तरीका जानने के लिए पशुओं से पूछताछ करने के लिए जंगल की ओर चल पड़े ।
23. शनि एक अत्यंत ठंडा ग्रह है। कैसे ?
24. सत्य के बारे में शास्त्र में क्या कहा गया है?
उत्तर: शास्त्र में सत्य बोलने का तरीका ऐसा समझाया गया है। ‘सत्यं ब्रूयात्, प्रियं ब्रूयात्, न ब्रूयात् सत्यमप्रियम्’ अर्थात् सच बोलो जो दूसरों को प्रिय लगे, अप्रिय सत्य मत बोलो ।
V. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन-चार वाक्यों में लिखिए: 9×3-27
25. बालकृष्ण अपनी माता से क्या-क्या शिकायतें करता है?
उत्तर: बालकृष्ण अपनी माता से बलराम की शिकायत इस प्रकार करता है। हे माँ ! बलराम मुझे हमेशा चिढ़ाता रहता है। वह मुझसे कहता है कि तुम नन्द-यशोदा का पुत्र नहीं हो। उन्होंने तुम्हें खरीदा है। यह बात सुनकर ग्वाल-बाल मेरा मज़ाक उड़ाते हैं। तुम सदा मुझे ही मारा करती हो। भैया को कभी भी नहीं मारती हो।
26. रोबोटिक संघ ने साधोराम की समस्या का समाधान कैसे निकाला ?
27. बसंत नोट भुनाकर वापिस क्यों नहीं लौटा ? कारण स्पष्ट कीजिए।
उत्तर: बसंत राजकिशोर से दो पैसे लेने से इनकार करता है क्योंकि वह भीख नहीं लेना चाहता था। वह तो अपने पास के सामान बेचकर पैसा कमाना चाहता था।
बसंत राजकिशोर के पास नहीं लौटा क्योंकि जब वह उनके द्वारा दिए नोट को भुनाकर लौट रहा था तो एक मोटर के नीचे आ गया था। मोटर उसके ऊपर से निकल गया था और वह बेहोश हो गया।
VI. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाँच-छः वाक्यों में लिखिए:
28. आधुनिक मानव की भौतिक साधना का वर्णन कीजिए।
उत्तर: ‘अभिनव मनुष्य’ में वैज्ञानिक युग और आधुनिक मानव की चर्चा हुई है। आज के मानव ने प्रकृति की हर चीज़ पर विजय प्राप्त कर ली है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि उसने स्वयं को नहीं पहचाना, अपने भाईचारे को नहीं समझा। प्रकृति पर विजय प्राप्त करना मनुष्य की साधना है, मानव-मानव के बीच स्नेह का बाँध बाँधना मानव की सिद्धि है। जो मानव दूसरे मानव से प्रेम का रिश्ता जोड़कर आपस की दूरी को मिटाता है। वही मानव कहलाने का अधिकारी होता है।
29. लेखिका ने गिल्लू के प्राण कैसे बचाये ? बताइए ।
उत्तर: लेखिका को गिलहरी कौओं की चोंच से घायल निश्चेष्ट अवस्था में दिखायी पड़ी। वह दीवार और गमले की संधि में पड़ा था। लेखिका घायल गिल्लू को धीरे से उठाकर अपने कमरे में लायीं, फिर उन्होंने रुई से रक्त पोंछकर घावों पर पेन्सिलिन का मरहम लगाया। इस तरह उन्होंने गिल्लू के प्राण बचाए।
30. ‘बालशक्ति’ ने कौन-कौन से कार्य करने का निश्चय किया ?
उत्तर: बालक हर रोज़ एक घंटा गाँव की सफाई में लगाते हैं। वे सड़कों के गड्ढों को भर देते हैं। कूड़ा-करकट डालने के लिए गाँव में एक जगह निश्चित कर लेते हैं। वे अपने-अपने घरों में और गाँव के चारों ओर पेड़ लगाते हैं । बर गाँव में फैली गंदगी को हटाने से, सड़कों के गड्ढों को भरने से और गाँव में चारों ओर पेड़-पौधे लगाने से गाँव को आदर्श गाँव बनाया जा सकता है।
31. दक्षिणी शिखर के वातावरण का वर्णन बचेंद्री कैसे करती हैं?
उत्तर: बिचेंद्री पाल के दल के नेता थे अंग दोरजी। बिचेंद्री बड़े उत्साह के साथ पहाड़ पर चढ़ने लगी। वह फावड़े से बर्फ काटते हुए, नायलन रस्सी को पकड़ कर ऊँचाई पर चढ़ने लगी । वह आक्सीजन काफी मात्रा में लेते हुए ऊपर चढ़ने लगी। वह 23 मई 1984 के दुपहर 1.07 एवरेस्ट शिखर पर पहुँच गई ।
32. निम्नलिखित दोहे का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए ।
दया धर्म का मूल है, पाप मूल अभिमान ।
तुलसी दया न छाँड़िए, जब लग घट में प्राण ।
उत्तर: मुँह खाने पीने का काम अकेला करता है लेकिन खाए हुए पदार्थों से सारे अंगों का पालन-पोषण होता है। तुलसीदास ने हंस पक्षी के स्वभाव की तुलना संत से की है। जिस तरह हंस दूध और पानी को अलग कर पीता है उसी तरह साधु लोग अच्छे बुरे गुणों में से केवल अच्छे गुण लेते हैं।
तुलसीदास ने दया को धर्म का मूल और अभिमान पाप का मूल माना है। जब तक शरीर में प्राण हैं, तब तक मनुष्य को अपना अभिमान छोड़कर दयालु बने रहना चाहिए।
प्रस्तुत दोहे में तुलसीदास ने कहा है कि मनुष्य पर मुसीबत आती है तब विद्या, विनय तथा विवेक ही उसका साथ निभाते हैं। जिसे राम पर भरोसा है वह साहसी, सत्यवान बनता है। तुलसीदास के अनुसार जिस तरह देहरी पर दीया रखने से घर के अंदर और आँगन में प्रकाश फैलता है उसी तरह राम नाम जपने से मानव की आंतरिक और बाह्य शुद्धि होती है।
33. गद्यांश का अनुवाद कन्नड़ या अंग्रेजी में कीजिए:
शनि सौरमंडल का दूसरा बड़ा ग्रह है। यह पृथ्वी से करीब 750 गुना बड़ा है। शनि ग्रह का व्यास 116 हजार किलोमीटर है ।
उत्तर: ಶನಿ ಸೌರಮಂಡಲದ ಎರಡನೆಯ ದೊಡ್ಡ ಗ್ರಹವಾಗಿದೆ. ಇದು ಭೂಮಿಯಿಂದ ಸುಮಾರು 750 ಪಟ್ಟು ದೊಡ್ಡದಾಗಿದೆ. ಶನಿ ಗ್ರಹದ ವ್ಯಾಸ (ಸುತ್ತಳತೆ) 116 ಸಾವಿರ ಕಿಲೋಮೀಟರ್ ಇದೆ.
VI. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाँच-छः वाक्यों में लिखिए:2×4=8
34. कर्नाटक की शिल्पकला और वास्तुकला का परिचय दीजिए।।
उत्तर.लंबी पर्वतमालाओं को पश्चिमी घाट कहते हैं। इन्हीं घाटों में नीलगिरी की पर्वतश्रृंखलाएँ हैं जो अत्यन्त सुंदर है। इस तरह प्रकृतिमाता ने अपने हाथों से संवारकर सुंदर और समृद्ध बनाया है।
35. निम्नलिखित कवितांश पूर्ण कीजिए :
असफलता…………………………………….
…………………………………………….भागो तुम।
उत्तर. जब कोई किसी काम में असफल होता है तब उसे अपनी कमजोरी जानकर फिर कोशिश करनी चाहिए। सफलता मिलने तक उसे दिन-रात मेहनत करनी चाहिए।
VII. गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिएः 4×1=4
वास्तव में शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति और समाज का पूर्ण विकास करना है। यह तभी संभव है जब शिक्षा उसी भाषा में दी जाए, जिसे आसानी से समझा जा सके। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज से संबंध स्थापित करने के लिए वह समाज में प्रचलित भाषा का ज्ञान प्राप्त करता है। मातृभाषा वह है, जिसे माता-पिता व अन्य पारिवारिक सदस्यों से सीखा जाता है। अर्थात् जब बच्चा छोटा होता है तो घर परिवार में अनुकरण द्वारा वह जिस भाषा को सीखता है वह उसकी मातृभाषा है। किन्तु जब बात शिक्षा की हो तो ज्ञान व विज्ञान किसी भाषा पर निर्भर नहीं होता ।
प्रश्न :
(अ) शिक्षा के उद्देश्य को बताइए ।
उत्तर. शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति और समाज का पूर्ण विकास करना है।
(आ) शिक्षा का उद्देश्य कैसे संभव है ?
उत्तर. जब शिक्षा उसी भाषा में दी जाए, जिसे आसानी से समझा जा सके, तभी संभव है।
(इ) छोटा बच्चा मातृभाषा को कैसे सीखता है ?
उत्तर. छोटा बच्चा घर परिवार में अनुकरण द्वारा मातृभाषा को सीख सकता है।
(ई) भाषा पर क्या निर्भर नहीं होता ?
उत्तर. ज्ञान व विज्ञान किसी भाषा पर निर्भर नहीं होता ।
VIII.37. दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर 12-15 वाक्यों में किसी एक विषय के बारे में निबंध लिखिएः 1×4=4
क. खेलों का महत्व
खेल का महत्व जीवन में स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण स्थान है। अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए खेल-कूदों को अपनाना चाहिए क्योंकि खेलों की दुनिया में सदा आनंद और उल्लास का वातावरण रहता है। खेल से तन-मन स्वस्थ होता है। मनोरंजन भी मिलता है।
खेल कई प्रकार के होते हैं। जैसे शारीरिक और मानसिक खेल, सामूहिक खेल और वैयक्तिक खेल, मैदानी खेल और घरेलू खेल। कुछ खेलों में शारीरिक श्रम अधिक होता है और कुछ खेलों में मानसिक श्रम।
जीवन में खेलों का स्थान महत्वपूर्ण है। छात्रों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी ज़रूरी है। खेलों द्वारा बच्चों में धैर्य, साहस, लगन, उत्साह और परस्पर सहयोग आदि गुणों का विकास होता है। जहाँ विद्यालयों में छात्र शिक्षा द्वारा अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त करते हैं, वहीं खेलों द्वारा जीवन का अनुभव प्राप्त करते हैं।
हमारे देश में खेलों के विकास एवं उन्हें विश्व स्तर पर लाने में हमारे प्रथम प्रधानमंत्री नेहरूजी का विशेष योगदान है। खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्र के स्तर पर पुरस्कार दिये जाते हैं। जैसे अर्जुन, एकलव्य, द्रोणाचार्य, ध्यानचंद, राजीव खेल रत्न आदि। पुरस्कार के साथ
142
धनराशी भी दी जाती है। अच्छे खिलाडियों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार बैंक और कई कंपनियों में नौकरी दी जाती है। खिलाड़ियों को कई कंपनियाँ अपने प्रतिनिधि बना लेती है।
इस तरह स्वेलों द्वारा हम नाम के साथ-साथ घन भी कमा सकते हैं। सभी बच्चों को खेलों में भाग लेना चाहिए। ताकि वे स्वस्थ रहें। कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
ख. इंटरनेट एक वरदान ।
अर्थ : इंटरनेट अनगिनत कंप्यूटरों के कई अंतर्जालों का एक दूसरे से संबंध स्थापित करने का जाल है। आज इनसान के लिए खान-पान जितना ज़रूरी है, ही आवश्यक हो गया है। इंटरनेट भी उतना
उपयोग: इंटरनेट द्वारा घर बैठे-बैठे खरीदारी कर सकते हैं। इससे दुकान जाने और घंटों तक खडे रहने का समय बच सकता है। इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर जितनी भी रकम भेजी जा सकती है ।
इंटरनेट की वजह से पैरसी, बैंकिंग फ्राड, हैकिंग आदि बढ़ रही है। इससे वक्त का दुरुपयोग होता है, बच्चे अनुपयुक्त और अनावश्यक जानकारी हासिल कर रहे हैं, इसलिए हमेशा सचेत रहना ज़रूरी होता है।
वर्तमान आवश्यकता : इंटरनेट की वजह से सरकार की कामकाज का विवरण, लिखित
विवरण, संचार व सूचना क्षेत्र में वृद्धि अभिलेख विडियो कान्फ्रेन्स द्वारा विचार विनिमय आदि संभव हुआ है। इसके उपयोग से बेरोज़गारी को भी मिटा सकते है। इंटरनेट पूरी दुनिया को एक जगह पर ला खड़ा कर दिया है। जीवन के हर क्षेत्र में इंटरनेट का बड़ा योगदान है।
उपसंहार : इंटरनेट से युवा पीढ़ी उसके बाँहों
में फँसे हैं। इससे समय का दुरुपयोग होता है और अनावश्यक जानकारी हासिल कर रहे हैं। इसलिए आप लोगों को इंटरनेट से सचेत रहना चाहिए।
ग. जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता ।
उत्तर अर्थ : जनसंख्या की समस्या सामान्य रूप से विश्व की समस्या बन गई है। प्रतिदिन तीन सेकेंड में दो बच्चे जन्म लेते हैं ।
वृद्धि के कारण और परिणाम : विज्ञान की उन्नति और चिकित्सा की सुविधाओं में वृद्धि हो चुकी है। इससे जन्म लेनेवाले बच्चों की संख्या ज्यादा हो रही है। हमारे लोगों की राय में जिस घर में बच्चे ज्यादा रहते हैं वह घर सुखी रहता है।
परिवार नियोजन जैसे से नहीं देखा जाता। उपायों को अच्छी नज़र यह भी हमारे लोगों की राय है, जिस घर में अधिक बच्चे काम करते हैं, उतनी कमाई होती है और घर की रक्षा अच्छी तरह से होती है।
नियंत्रण और उपाय हमारी सरकार तथा
सामाजिक संस्थाओं को चाहिए की सभाओं, गोष्टियों, समाचार माध्यमों, संचार माध्यमों एवं रेड़ियो, दूरदर्शन द्वारा छोटे परिवार से होनेवाले लाभों का प्रसार करें। परिवार नियोजन की जानकारी करना जरूरी है ।
उपसंहार : हमारे देश के विकास में जनसंख्या की वृद्धि एक बड़ी बाधा है। इससे बेरोज़गारी की समस्या भी पैदा होती है। इसलिए हम जनसंख्या नियंत्रण करना ज़रूरी है ।
IX. निम्नलिखित विषय के बारे में पत्र लिखिएः 5×1-5
कोई सकारण देते हुए तीन दिन की छुट्टी के लिए अपने प्रधानाध्यापक जी को एक पत्र लिखिए ।
अथवा
अपनी पढ़ाई के बारे में बताते हुए अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए ।
उत्तर
दिनांक: 4-5-2014
प्रेषक
सचिन
दसवीं कक्षा
सरकारी हैस्कूल
राजाजिनगर, बेंगलूरु
सेवा में
कक्षाध्यापक
सरकारी हैस्कूल
राजाजिनगर, बेंगलूरु
विषय : छुट्टी के लिए पत्र
महोदय,
मैं सचिन दसवीं कक्षा में पढ़ रहा है । मुझे कल रात से बुखार है। डाक्टर ने विश्राम करने के लिए कहा है। इसलिए कृपया मुझे दो दिन की छुट्टी मंजूर कीजिए ।
धन्यवाद
आपका विधेय विद्यार्थी
सचिन