10th Hindi Supplementary Examination Question Paper With Answer -2022 | हिंदी सप्लिमेंटरी प्रश्न पत्रिका जून 2022

10th Hindi Supplementary Examination Question and Answer

10th Hindi Supplementary Examination Question Paper, SSLC Iindi Supplementary Examination Model Question Paper With Answer -2022 Pdf, Free Pdf Download, Hindi 2022 Model Question Paper With Answer,10th Class Hindi Exam Question Paper… sslc key answer 2025 karnataka sslc question papers with answers pdf last 5 years 10th board papers – karnataka state board pdf सप्लीमेंट्री पेपर 2022 सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022

10th Hindi Supplementary Examination Question and Answer

1. ‘सहयोग’ शब्द का विलोम रूप है

(A) योग

(B) असहयोग

(C) सुयोग

(D) संयोग ।

उत्तर: (B) असहयोग

2. ‘स्थिर’ शब्द का विलोम रूप है –

(A) स्थिरता

(B) स्थिति

(C) अस्थिर

(D) परिस्थिति ।

3. दुकानदार ने सेब लिफाफे …………….रखा ।

(A) से

(B) का

(C) को

(D) में ।

उत्तर :(D) में

4. निम्नलिखित में से बहुवचन शब्द है-

(A) चादर

(B) कपड़े

(C) चीज़

(D) बात ।

उत्तर. (B) कपड़े

5. ‘पीना’ शब्द का प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप है-

(A) पीता

(B) पिलवाना

(C) पिलाना

(D) पीला ।

उत्तर: (C) पिलाना

6. ‘सहानुभूति’ शब्द में संधि है –

(A) दीर्घ

(B) गुण

(C) व्यंजन

(D) वृद्धि ।

उत्तर: (A) दीर्घ

7. निम्नलिखित में से द्वन्द्व समास का उदाहरण है-

A) जलप्रपात

(B) राजवंश

(C) राजमहल

(D) माता-पिता ।

उत्तर:(D) माता-पिता

8. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है –

(A) लेखक

(B) मयूरी

(C) पिता

(D) श्रीमान ।

उत्तर :(B) मयूरी

9. कालानाग: पर्वत :: गंगोत्री :………………………..

उत्तर : ग्लेशियर

10. नागपुर : संतरा :: कश्मीर :……………..

उत्तर :सेब

11. चुगलखोर : बलराम :: भोला-भाला :………………………

उत्तर. बालकृष्ण

12. प्रताप : छोटा भाई :: बसंत :……………..

उत्तर. बड़ा भाई

13. आज की दुनिया कैसी है?

उत्तर: आज की दुनिया विचित्र और नवीन हैI

14. कलामजी के बचपन में दुर्लभ वस्तुएँ क्या थीं?

उत्तर: कलामजी के बचपन में दुर्लभ वस्तु थी -पुस्तकेंI

15. बहाने बनाने का प्रमुख कारण क्या है?

उत्तर: बहाने बनाने का प्रमुख कारण मानव का आलस्य है |

16. लेखक को कहाँ ठहराया गया ?

उत्तर: लेखक को होटल के एक बड़े कमरे में ठहराया गया

17. समय का सदुपयोग कैसे करना चाहिए?

उत्तर: समय बहुत ही मूल्यवान है। इसलिए हमें पल-पल समय का सदुपयोग करना चाहिए। हमें जो काम आज करना है, उसे अभी करने का प्रयत्न करना चाहिए। अपने कर्तव्य का पालन करने में देर नहीं करनी चाहिए।

18. लेखक परसाईजी ने मंत्री को कैसे समझाया ?

उत्तर: लेखक ने मंत्री को समझाया ‘ऐसा कभी मत कीजिए। ईमानदारों के सम्मेलन में पुलिस ईमानदारों की तलाशी ले, यह बड़ी अशोभनीय बात होगी। फिर इतने बड़े सम्मेलन में थोड़ी गडबडी होगी ही।

19. गाजर के बारे में प्रेमचंदजी के विच्चार लिखिए।

उत्तर: गाजर पहले गरीबों के पेट भरने की चीज़ थी। अमीर लोग तो गाजर का हलवा ही खाते थे। गाजर में भी बहुत विटामिन है।

20. बालकृष्ण अपनी माता से क्या-क्या शिकायतें करता है?

उत्तर: बालकृष्ण अपनी माता से बलराम की शिकायत इस प्रकार करता है। हे माँ ! बलराम मुझे हमेशा चिढ़ाता रहता है । वह मुझसे कहता है कि तुम नन्द-यशोदा का पुत्र नहीं हो। उन्होंने तुम्हें खरीदा है। यह बात सुनकर ग्वाल-बाल मेरा मज़ाक उड़ाते हैं। तुम सदा मुझे ही मारा करती हो। भैया को कभी भी नहीं मारती हो।

21. ई-गवर्नेन्स क्या होता है?

उत्तर: ई-गवर्नस द्वारा सरकार के सभी कामकाज का विवरण, अभिलेख, सरकारी आदेश आदि को यथावत लोगों को देना होता है। इससे प्रशासन पारदर्शी बन जाता है।

22. नमाज की प्रासंगिकता के बारे में जैनुलाबदीन के विचार बताइए ।

उत्तर: पिता जैनुलाबदीन अपने बेटे कलाम से कहते थे कि नमाज़ करते समय मानव संसार का एक हिस्सा बन जाता है। उस समय मानव जाति, धर्म, धन-दौलत की कोई चिंता नहीं करता है ।

23. टाइटन का परिचय दीजिए ।

उत्तर. शनि का सबसे बड़ा चन्द्र टाइटन सौर मंडल का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और दिलचस्प उपग्रह है। टाइटन हमारे चन्द्र से भी काफी बड़ा है। इसका व्यास लगभग 5150 किलोमीटर है।

24. सत्य के बारे में शास्त्रों में क्या कहा गया है?

25. कर्नाटक की शिल्पकला का परिचय दीजिए।

उत्तर. कर्नाटक राज्य की शिल्पकला अनोखी है। बादामी, ऐहोले, पट्टदकल्लु के मंदिरों की शिल्पकला और वास्तुकला अद्भुत है। बेलूर, हलेबीडु, सोमनाथपुर के मंदिरों की मूर्तियाँ रामायण, महाभारत और पुराणों की कहानियाँ सुनाती हैं। श्रवणबेलगोल में 57 फुट ऊँची गोमटेश्वर की एक शिलामूर्ति दुनिया में त्याग और शांति का संदेश दे रही है।

26. व्यापार और बैंकिंग में इंटरनेट से क्या मदद मिलती है ?।

उत्तर: इंटरनेट द्वारा घर से ही खरीदारी कर सकते हैं। किसी भी बिल को भी घर से भर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग द्वारा दुनिया की किसी भी जगह पर चाहे जितनी भी रकम आसानी से भेजी जा सकती है।

27. मातृभूमि के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन कीजिए ।

उत्तर: भारत माँ के प्रकृति-सौंदर्य का वर्णन कवि ने इस प्रकार किया है। यहाँ हरे-भरे खेत-खलिहान, फूल-फूलों से लदे उपवन, वन आदि हैं। इस धरती में खनिजों की अपार संपदा है । यह धरती सुख-संपत्ति और धन-धान्य से भरी हुई है ।

28. बसंत की ईमानदारी का परिचय दीजिए।

उत्तर :बसंत अपनी मेहनत से पैसे कमाना चाहता था। एक दिन उसका सामान बिक नहीं पाया। उसने राजकिशोर से आग्रह किया कि कम से कम एक छलनी तो खरीद लें। उसका आग्रह मानकर उन्होंने एक छलनी की कीमत के लिए एक रूपये का नोट दिया । बसंत के पास चिल्लर न होने के कारण वह भुनाने गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शाम को अपने भाई के हाथ में राजकिशोर का बाकी पैसा वापस कराया। इस तरह कह सकते हैं कि बसंत ईमानदार लड़का है।

29. एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचकर बचेन्द्री ने क्या किया ?

उत्तर: एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचकर बिचेंद्री ने पहले फावड़े से बर्फ को खोद कर अपने लिए सुस्थिर स्थान तैयार कर लिया। फिर अपना सिर झुका कर हिमालय को नमस्कार किया। एवरेस्ट शिखर का चुंबन किया। फिर लाल कपड़े में ‘हनुमान चालीसा’ और माँ दुर्गाजी के चित्र को लपेट कर एवरेस्ट शिखर पर गाड़ दिया ।

30. अहमद जलालुद्दीन का परिचय दीजिए ।

उत्तर. जलालुद्दीन एक स्थानीय ठेकेदार थे। उनके साथ कलामजी की बडी बहन की शादी हुई थी। पूरे इलाके में जलालुद्दीन ही अंग्रेजी में लिख सकते थे। किसी को भी उनके बराबर बाहरी दुनिया की जानकारी नहीं थी। जलालुद्दीन ने कलामजी को सीमित दायरे से बाहर निकालकर नई दुनिया का बोध कराया ।

31. कवि दिनकरजी के अनुसार मानव का सही परिचय क्या है?

उत्तर: दिनकर जी के अनुसार मानव -मानव के बीच स्नेह दूसरे मानव से प्रेम का रिश्ता जोड़कर आपस की दुरी को मिटाता है वही मानव कहलाने का अधिकारी है | यही मानव का सही परिचय है

32. निम्नलिखित दोहे का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए :

मुखिया मुख सो चाहिए, खान-पान को एक।

पालै पोसै सकल अंग, तुलसी सहित विवेक ।।

उत्तर:प्रस्तुत दोहे में तुलसीदास मुँह और मुखिया दोनों के स्वभाव के बारे में बताते हैं। मुखिया को मुँह के समान होना चाहिए। मुँह खाने-पीने का काम अकेला करता है और शरीर के सारे अंगों का पालन-पोषण करता है। तुलसीदास जी कहते हैं कि मुखिया को भी विवेकवान होना चाहिए जिससे वह अपना काम अच्छी तरह से करें और उसका फल सभी में बाँटें ।

33. गद्यांश का अनुवाद कन्नड़ या अंग्रेजी में कीजिए : आज हम सभी इंटरनेट का उपयोग करते हैं। यह हमारी आधुनिक जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। सचमुच इंटरनेट एक वरदान है।

उत्तर: ಇಂದು ನಾವೆಲ್ಲರೂ ಅಂತರ್ಜಾಲ (ಇಂಟರ್‌ನೆಟ್) ವನ್ನು ಉಪಯೋಗಿಸುತ್ತೇವೆ. ಇದು ನಮ್ಮ ಆಧುನಿಕ ಜೀವನಶೈಲಿಯ ಮಹತ್ವಪೂರ್ಣ ಅಂಗವಾಗಿದೆ. ನಿಜವಾಗಿಯೂ ಅಂತರ್ಜಾಲ ಒಂದು ವರದಾನವಾಗಿದೆ.

34. गिल्लू ने लेखिका की गैरहाज़री में दिन कैसे बिताये।

उत्तर: लेखिका को मोटर-दुर्घटना से कुछ दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा। उन दिनों जब कोई दूसरा लेखिका का कमरा खोलता तब गिल्लू अपने झूले से उतरकर दौड़ता। अनजान व्यक्ति को देखकर तुरंत अपने घोंसले में जा बैठता। लेखिका के अस्पताल से लौटने तक उसने अपना प्रिय खादूय खादूय काजू तक न खाया इस तरह गिल्लू ने लेखिका की गैरहाजरी में दिन बिताये

35. निम्नलिखित कवितांश पूर्ण कीजिए :

असफलता………………………………………..

…………………………………………………………..भागो तुम ।

उत्तर. असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो। जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम, संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम।

मनुष्य प्रकृति पर निरंतर प्रहार करता आ रहा है। अब उसका परिणाम सामने आया है। प्रकृति का विकोप बढ़ रहा है। जैसे, जल मालिन्य से जलचर मर रहे हैं। पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। वायु मालिन्य के कारण ‘अम्ल वर्षा’ हो रही है। इससे साँस से संबंधित बीमारियाँ फैल रही हैं । अब आदमी की आँखें खुल गयी हैं। प्रदूषण को दूर करने के उपाय सोच रहा है। मनुष्य का स्वार्थ ही पर्यावरण के नाश के लिए मुख्य कारण है। वह अपने स्वार्थ के लिए प्राकृतिक संपत्ति का नाश कर रहा है। अनजान में मनुष्य अपनी कब्र खोद रहा है।

अ) जलचर क्यों मर रहे हैं?

उत्तर. जल मालिन्य से जलचर मर रहे हैं।

(आ) ‘अम्ल वर्षा’ क्यों होती है?

उत्तर. वायुमालिन्य के कारण ‘अम्ल वर्षा’ होती है।

(इ) पर्यावरण के नाश का मुख्य कारण बताइये ।

उत्तर. मनुष्य का स्वार्थ ही पर्यावरण के नाश का मुख्य कारण है।।

(ई) मनुष्य अपनी ही कब्र कैसे खोद रहा है?

उत्तर. मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए प्राकृतिक संपत्ति का ि नाश कर रहा है।

(क) मोबाइल फोन : एक शिक्षा साधन

  • प्रस्तावना
  • शैक्षणिक उपयोग
  • जानकारी एकत्र
  • उपसंहार ।

उत्तर. क मोबाइल फोन- एक शिक्षा साधन

प्रस्तावना : आज का युग विज्ञान का युग है। विज्ञान ने मानव को अनेक उपहारों को प्रदान किया है। विज्ञान अलादीन के जादुई चिराग की तरह है। संचार माध्यमों में भी विज्ञान ने अभूतपूर्व क्रांति की है।

शैक्षणिक उपयोग : आज से कुछ वर्षों पूर्व इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि हम किसी से बात करने के लिए किसी छोटे से यंत्र को अपने हाथ में लेकर घूमेंगे। कोविड के समय में जो अध्यापक गण छात्रों को मोबाइल फोन द्वारा आनलॉइन शिक्षा प्रदान की।

जानकारी एकत्र : मोबाइल फोन से जहाँ चाहे जिससे चाहें देश या विदेश में कुछ ही क्षणों में अपना संदेश दूसरों तक पहुँचाया जा सकता है। समाचार, संगीत, चुटकुले आदि का आनंद लिया जाता है। मोबाइल फोन विज्ञान की अनुपम देन है।

उपसंहार : आजकल तो अनचाहे फोन बजते रहते हैं जिनमें अनेक प्रकार के अवांछित संदेश प्राप्त होते हैं। इसलिए हमें चाहिए कि इसके गलत प्रयोग से बचे और इसकी सुविधाओं का लाभ उठाएँ जिससे विज्ञान का यह वरदान अभिशाप न बन जाए ।

(ख) महँगाई

  • प्रस्तावना
  • महँगाई के कारण
  • महँगाई के परिणाम
  • महँगाई दूर करने के उपाय
  • उपसंहार ।

भारत को आज अनेक समस्याएँ सता रही हैं। इनमें महँगाई भी एक है। महँगाई ऐसी भयंकर समस्या है कि यह भारत देश के करोड़ों लोगों को सता रही है।

है तो उसे बेरोज़गारी

हर व्यक्ति के लिए बहुत ज़रूरी चीजें तीन होती हैं -रोटी, कपड़ा और मकान। भारत में ऐसे दरिद्रनारायण करोड़ों की संख्या में है। इस मुसीबत का प्रमुख कारण महँगाई है।

है। इसके

मत रहती बनते हैं। न मिलने कमाने के

महँगाई के कई कारण हैं। बढ़ती आबादी, बेरोज़गारी, वर्षा का अभाव, अकाल, खेतीबारी का कम होते जाना। इन कारणों से महँगाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। महँगाई के कारण लोग गरीबी में तड़प-तड़प के मर जाते हैं। कुछ लोग चोर-डकैत बन जाते हैं ।

महँगाई को दूर करने के कुछ उपाय हैं। जनसंख्या को कम करना, खेतीबारी की तरक्की के उपाय सोचना, ग्रामों का उद्धार करना, नगर की आबादी पर नियंत्रण करना ।

(ग) इंटरनेट

IX. निम्नलिखित विषय के बारे में पत्र लिखिएः

38. तीन दिन की छुट्टी के लिए अपनी पाठशाला के प्रधानाध्यापकजी को एक छुट्टी पत्र लिखिए ।

दिनांक: 4-4-2018

स्थल: जयनगर

प्रेषक

लोहित वो.

दसवीं कक्षा ‘बी’ विभाग

बेंगलोर हाईस्कूल

जयनगर, बेंगलोर 11

सेवा में

प्रधानाध्यापक

बेंगलोर हाईस्कूल

जयनगर, बेंगलोर-11

आदरणीय महोदय,

विषय : छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र आपसे निवेदन है कि मेरे बड़े भाई की शादी मैसूर में होनेवाली है। मेरे माता-पिता और संबंधी सभी जा रहे हैं, मैं भी उनके साथ जाना चाहता हूँ। इसलिए मुझे दिनांक 4-4-2018 से 6-4-2018 तक तीन दिन की छुट्टी देने की कृपा करें ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

लोहित. वो.

दसवीं कक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *